नई दिल्ली:लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सरकार और साथ ही कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को साईं जीवधारा सेवा समिति लॉकडाउन के पहले दिन से ही खाना बांट रही है.
साईं जीवधारा सेवा समिति लॉकडाउन में बांट रही जरूरतमंदों को खाना
झुग्गी बस्तियों में बांटा जाता खाना
समिति की अध्यक्ष रेणु लूथरा का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उनका प्रयास है कि कोई गरीब भूखा ना सोए. उनकी संस्था मार्च महीने से लेकर अभी तक लगातार पश्चिम विहार क्षेत्र में गांधी कैंप, सोनिया कैंप, शहीद भगत सिंह कैंप, पश्चिम पुरी, मादीपुर के साथ-साथ अन्य जगहों पर फंसे दिहाड़ी मजदूरों के लिए रोजाना पौष्टिक भोजन वितरित करती है.
पूजा से बढ़कर है यह कार्य
समिति की अध्यक्ष रेणु लूथरा के इस पुनीत कार्य में उनके पति मनोज लूथरा, सहयोगी बीएस गोयल और अन्य सहयोगी जुटे हुए हैं. महामारी के इस संकट में उनकी संस्था जो गरीबों में खाना बांटती है, वह भगवान की पूजा से बढ़कर है. उम्मीद यही की जा रही है कि अब सरकार की ओर से लॉकडाउन-4 में काफी कुछ नए प्रावधान होने जा रहे हैं, जिससे आम जनजीवन सहज हो सकेगा.
लाखों लोगों को बांटा गया खाना
साईं जीवधारा सेवा समिति के जरिए अभी तक पश्चिम विहार क्षेत्र में एक लाख से भी ज्यादा लोगों को भोजन वितरित किया जा चुका है. साई जीवधारा सेवा समिति की अध्यक्ष रेनू लूथरा बिना किसी सरकारी सहायता के यह सेवा कार्य कर रही है और आगे भी इसी तरह से कार्य करने की इच्छा रखती है.