नई दिल्लीः धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आ रहा है, लेकिन राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या खत्म नहीं हो रही और लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वेस्ट दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और औसतन 10 हॉटस्पॉट जॉन रोज बन रहे हैं. अब नया हॉटस्पॉट जॉन शारदा पुरी इलाका बन गया है. यहां लगभग 3 से अधिक पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद कुछ घरों को सील कर दिया गया है.
दरअसल जिला प्रशासन को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में 3 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने उन घरों को हॉटस्पॉट बना दिया. साथ हीं वहां के लोगों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि वह 24 दिनों तक अपने घरों से बाहर ना निकलें. अगर कोई नियम का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हॉटस्पॉट ऑन के तहत आने वाले लोगों की मदद के लिए सिविल डिफेंस कर्मी तैनात रहेंगे.