नई दिल्ली:कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ रही हो, लेकिन दूसरी तरफ ब्लैक फंगस तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अलग-अलग कॉलोनी को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है. जनकपुरी ए 3 ब्लॉक में उड़ान संस्था और RWA के सहयोग से पूरी कॉलोनी में सैनिटाइजेशन किया गया. सैनिटाइजेशन का काम खुद ब्लॉक RWA के प्रेजिडेंट सुरजीत दुग्गल ने किया और इस दौरान RWA के दूसरे पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे.
पढ़ें- सोशल मीडिया के गलियारे से... दिल्ली के नेताओं ने किन मुद्दों पर दिखाई सक्रियता