नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण मिठाई बेचने वाले दुकानदारों को यह डर था कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर उन्हें भी अन्य व्यापारियों की तरह मंदी का सामना करना पड़ेगा. परंतु रक्षाबंधन उनके लिए राहत लेकर आया है. कुछ ऐसा ही नजारा नांगलोई की 2 नंबर मार्केट में देखने को मिला.
रक्षाबंधन पर मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की लगी रही भीड़ सुबह से ही लगी ग्राहकों की भीड़
मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही. हर किसी को जल्दी थी ताकि वह जल्द से जल्द मिठाई खरीद कर रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए जा सके. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए. ताकि त्यौहार मनाने की खुशी में वह वायरस की चपेट में ना आ जाए.
दुकानदारों को था मिठाईयां ना बिकने का डर
इस बारे में मिठाई दुकान के संचालक ने बताया कि वह 20 साल से इस मार्केट में अपनी दुकान चला रहे हैं और उन्हें यही डर था कि रक्षाबंधन के दिन उनका काम फीका रहेगा. लेकिन इसका बिल्कुल विपरीत हुआ और उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी नजर आई.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया खास ध्यान
इस दौरान सोशल डिस्टेंस का खास पालन किया गया. जिसकी वजह से एक बार में सिर्फ दो से तीन ग्राहकों को ही दुकान में एंट्री दी गई. और दुकान में काम करने वाले कर्मचारी मास्क और ग्लव्स पहनकर काम करते नजर आए, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा ना हो.