नई दिल्ली:ईडी की चार्जशीट में एक्साईज फंड का पैसा गोआ में खर्च होने की बात सामने आई है. इस बात के सामने आने के बाद बीजेपी ने फिर से आप पर जमकर हमला बोला और सीएम और डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग की. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, आम आदमी पार्टी ने एक्साइज फंड का पैसा पंजाब और गोवा के चुनाव में खर्च किया है. यह बात अब ईडी की दायर चार्जशीट से साफ हो गया है. सिरसा ने कहा कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह बात स्पष्ट किया है कि विजय नायर जो अरविंद केजरीवाल का राइट हैंड होने के साथ-साथ मोस्ट ट्रस्टेड आदमी है. वह इतना पावरफुल आदमी है कि मंत्री के बंगले में रहता था.
उसने पूछताछ के दौरान यह बात स्वीकार की है कि 70 लाख रुपया गोवा में सर्वे के लिए गया था. सिरसा ने कहा कि हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी रकम दिल्ली से गोवा जाता है और अरविंद केजरीवाल अपने आप को और अपनी पार्टी को सबसे ईमानदार बताते नहीं थकते, लेकिन यह पार्टी निहायत ही बेईमान पार्टी है. बीजेपी नेता ने अरविंद केजरीवाल को भी बेईमान कहा और कहा कि यह सारा पैसा जब ट्रांसफर हुआ मनीष सिसोदिया के कहने पर और अरविंद केजरीवाल के कंसेंट से हुआ.