दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर हिंसा: 'हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, तोड़फोड़ RSS के लोगों ने की' - जाफराबाद

सीलमपुर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. इस पर कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये हिंसा आरएसएस के लोगों द्वारा की जा रही है.

Seelampur violence
सीलमपुर हिंसा

By

Published : Dec 17, 2019, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ सीलमपुर इलाके में हालात पूरी तरह से बेकाबू हैं. प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. लोगों का हुजूम मेन जाफराबाद रोड पर जमा है. पुलिस लगातार लोगों को गलियों में खदेड़ रही है, वहीं लोगों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं.

'तोड़फोड़ आरएसएस के लोगों ने की'

सीलमपुर लकड़ी मार्केट के सामने पुलिस बल ने मोर्चा संभाला हुआ है. पुलिस लगातार भीड़ पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रही है. इस पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हुड़दंग मचाने वाले उपद्रवी आरएसएस के लोग हैं. उन्होंने गाड़ियों औक बसों में तोड़फोड़ की. उनकी वजह से ये प्रदर्शन खराब दिशा में जा रहा है.

बता दें कि प्रदर्शन शुरू होने के बाद इलाके में बाजार सुबह से ही बंद थे. उसके बाद ये प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

वहीं इलाके के पूर्व एमएलए चौधरी मतीन अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details