दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदमाशों की धरपकड़: जनकपुरी में लुटेरे तो नारायणा में मेवाती गैंग के बदमाश गिरफ्तार - जनकपुरी में लुटेरे गिरफ्तार

दिल्ली में बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाम लगाने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में जनकपुरी पुलिस ने नशे की लत को पूरा करने के लिये लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं नारायणा पुलिस ने मेवाती गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई हैं.

robbers-of-mewati-gang-arrested-in-narayana-when-robbers-in-janakpuri
दिल्ली में बदमाशों की धरपकड़ जारी

By

Published : Oct 11, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: जनकपुरी पुलिस ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देने लगे और उन्होंने एक दिन एक कैब बुक कर कैब चालक को ही अपना निशाना बना लिया, बाद में पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से इन बदमाशों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि 8 अक्टूबर को एक कैब ड्राइवर से लूटपाट की घटना की शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया कि किसी ने उसकी कैब को पालम से तिलक नगर के लिए बुक कराई थी, वहां जाने के दौरान रास्ते में पंखा रोड पर अचानक आए एक बाइक सवार ने आकर उससे कैश और अन्य सामान लूट लिया.

इस शिकायत के बाद जनकपुरी पुलिस फॉरेन जांच में जुट गई और पुलिस ने जिस मोबाइल से कैब बुक कराया गया था, उसका पता किया और फिर टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से पुलिस इन आरोपियों तक जा पहुंची. इसके बाद इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान इन दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि इन्हें नशे की आदत थी और अपने इसी आदत को पूरा करने के लिए यह वारदातों को अंजाम देने लगे.

200 दिनों में रुपये डबल करने का झांसा, पकड़ा गया जालसाज

वहीं नारायणा पुलिस ने मेवाती गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में कुछ दिनों से वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे थे. इस मामले में पहले दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. जिन्होंने खुलासा किया कि उनका एक साथी, जिसका नाम वारिस है, उसने हाल ही में नारायणा इलाके से 1 अपाचे बाइक चोरी की थी और उस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

इस जानकारी के मिलने के बाद पुलिस वालों की एक टीम मेवात बॉर्डर पर स्थित कंचन खेर तहसील पहाड़ी पहुंची और वहां से पुलिस ने वारिस नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि पिछले 1 महीने में उसने नारायण इलाके से 10 बाइक और स्कूटी की चोरी की और उसे चोरी करने के बाद नूह मेवात इलाके में अकरम नाम के व्यक्ति को बेच दिया. पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी के साथ-साथ एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस और चाकू भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें:बिना वीजा और पासपाेर्ट के पांच नाइजीरियन गिरफ्तार, वापस भेजने की तैयारी

पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पहले पकड़ा था उनके नाम कयूम और अयूब है, जो भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और इनकी उम्र महज 20 और 22 साल है. पुलिस इनसे और पूछताछ कर जहां अकरम की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. साथ ही अन्य बाइक और स्कूटी की बरामदगी के लिए भी प्रयासरत है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details