नई दिल्लीः दिन-दहाड़े इंडेन गैस के कर्मचारी से लूट के आरोप में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश ने द्वारका के छावला इलाके में अपने साथी से मिल कर पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम को जानकारी मिली थी कि आरोपी ख्याला इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहा है, जिसके बाद एटीएस ने टीम बनाकर इलाके की घेराबंदी की. जब आरोपी बाइक से आया तो पुलिस ने उसे रोका और जांच करने पर बाइक चोरी की निकली.