नई दिल्लीः पश्चिमी जिला के कीर्ति नगर थाने की पुलिस टीम ने हाई-वे पर रोबरी करने वाले गैंग के एक बदमाश और उसके रिसीवर साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी टेम्पो लेकर चलते थे और सामान से भरे ट्रक के पीछे लगाकर लाखों का माल चोरी कर लेते. पुलिस टीम ने इनके पास से 15 लाख का सामान भी बरामद किया है. दोनों आरोपी वेस्ट बंगाल और ब्रह्मपुरी दिल्ली के रहने वाले हैं.
लुटेरा और रिसीवर गिरफ्तार डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि अमित दुबे नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत की थी. उसने बताया कि कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया में जब ट्रक पार्क करके ड्राइवर सो रहा था, उस दौरान ट्रक से प्रोटीन पाउडर के 85 कार्टून चोरी कर लिए गए. एक कार्टून में दो-दो किलो के 4 कंटेनर रखे हुए थे.
सस्ते में बिक रहा था प्रोटीन
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि मामले की छानबीन पुलिस टीम ने शुरू की और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी दौरान तिलक नगर इलाके से एक सूचना मिली कि भागीरथ पैलेस में प्रोटीन पाउडर सस्ते कीमत पर आसानी से मिल रहा है.
जानकारी मिलने पर एसीपी कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ कीर्ति नगर देवेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर पंकज, राजीव, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, दिग्गविजय और कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश की टीम ने पता लगाना शुरू किया.
पुलिस भागीरथ प्लेस से जांच शुरू करते हुए गाजियाबाद, बरेली, दिल्ली के अलग अलग इलाकों में गई. आखिरकार इस मामले में पुलिस टीम ने जियाउल और जमीरू उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया. इनके पास से 50 कार्टून प्रीमियम ब्रांड के प्रोटीन बरामद किए गए. जिसकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है. इसके अलावा 16 जोड़ी जूते से भरा बैग और चावल की कई बोरियां भी मिली है.