नई दिल्ली: राजधानी में विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर की दर्जनभर से अधिक कॉलोनी के लोग सड़क की बदहाली के कारण परेशान हैं. दरअसल इस इलाके की सभी सड़कें सीवर की पाइप डालने के लिए खोदी गई थी, लेकिन बारिश के चलते यहां कीचड़ और गंदे से गुजरकर जाना लोगों की मजबूरी बन गई है.
दरअसल बेमौसम बरसात के कारण विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर और आसपास की दर्जनभर कॉलोनियों के सड़कों की स्थिति खराब है. एक तरफ जहां नवरात्रि चल रही है, वहीं रमजान की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में यहां बने मंदिर और मस्जिद में जाने वाले लोगों के लिए भी मुसीबतें बढ़ गई हैं. यहां पिछले कुछ महीने से सीवर की पाइप डालने के काम चल रहा है, जिसके लिए कई सड़कों को खोद दिया गया. लेकिन बारिश के बाद इन सड़कों की हालत दलदल जैसी हो गई है. हालांकि काम पर जाने वाले लोग इसी रास्ते से जाने को मजबूर हैं.