नई दिल्ली: गुरुवार रात वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना इलाके में रोडरेज का एक मामला सामने आया है (Roadrage in Vikaspuri). बाइक सवार ने कार सवार दिल्ली पुलिस के जवान के साथ मारपीट की. उसे बुरी तरह घायल कर दिया (Delhi Police personnel beaten up in road rage). बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात लगभग एक बजे के करीब एक पीसीआर कॉल विकासपुरी थाने में मिली.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने देखा कि एक कार सवार और मोटरसाइकिल सवार के बीच झगड़ा हो रहा था. कार सवार घायल हो गया था. जिसे मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. जांच के दौरान घायल की पहचान नजफगढ़ के रहने वाले विपिन के रूप में हुई. वह पंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर चौकी में तैनात है. बीती रात अपनी कार से द्वारका मोड़ की तरफ जा रहा था.