दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के उम्मीदवार ने किया शक्ति प्रदर्शन, सबसे पहले भरेंगे नामांकन - ETV Bharat

आज यानी गुरुवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो रहा है. सबसे पहले पश्चिमी दिल्ली से AAP के उम्मीदवार बीएस जाखड़ नामांकन का पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं.

AAP के उम्मीदवार ने किया शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Apr 18, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बीएस जाखड़ ने नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. जाखड़ के रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली.

बीएस जाखड़ के रोड शो के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से भी जूझना पड़ा. कई लोगों ने इसकी वजह से 'आप' की दिल्ली सरकार पर भी सवाल उठाए.
जाखड़ के रोड शो में उनके प्रचार के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं.

AAP के उम्मीदवार ने किया शक्ति प्रदर्शन

गठबंधन के बाद सीट पर सवाल
बता दें कि राजनीतिक गलियारों में इस नामांकन से ज्यादा चर्चा इस बात की है अगर गठबंधन के बाद ये सीट कांग्रेस के खाते में आती है, तो जाखड़ सीट छोड़ने को तैयार होंगे या कहीं ऐसा तो नहीं कि नामांकन के बाद चुनाव लड़ने और सांसद बनने का लोभ जाखड़ को बागी बना देगा.

सीट छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं
गठबंधन के बाद सीट छोड़ने को लेकर जाखड़ ने साफ कर दिया है कि उन्हें सीट छोड़ने में कोई दिक्कत नहीं है. जाखड़ ने कहा कि 'मुझे कोई दिक्कत नहीं, जो सीएम साहब और हमारी पार्टी कहेगी वो करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details