नई दिल्लीः राजधानी में सड़कों पर अक्सर लड़ाई-झगड़े की घटना सुनने में आती है. कई बार तो मौत तक की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके लोग इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लेते. तिलक नगर इलाके के महावीर नगर में गुरुवार रात दो पक्ष में इस बात को लेकर ही झगड़ा शुरू हो गया कि एक दूसरे की गाड़ी सिर्फ टच हुई थी. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और खूब हाथापाई हुई. इस वजह से सड़कों पर जाम लग गया.
तिलक नगरः मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई हाथापाई - महावीर नगर
राजधानी के लोगों का सड़कों पर सब्र कितना कम हो गया, इस बात का पता इसी से चलता है कि हर छोटी-मोटी बात पर सड़कों पर मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना बीती रात महावीर नगर इलाके में हुई, जहां महज गाड़ी टच होने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और खूब हाथापाई हुई.
तिलक नगर हाथापाई
नजफगढ़ रोड पर हालात बिल्कुल अस्त-व्यस्त हो गए. हालांकि कई लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों समझने को तैयार नहीं थे. इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी या ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आया और काफी देर बाद मामला शांत हो पाया.