नई दिल्ली: त्योहारों का मौसम है लेकिन सिविक एजेंसियों को इलाके की साफ सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं है. पंखा रोड के किनारे सर्विस रोड पर कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे इतना मनबा जमा हो गया कि मानो डंपिंग ग्राउंड बन गया हो. लेकिन एजेंसियों कि लापरवाही के कारण सर्विस रोड पूरी तरह बंद हो गया है. बावजूद इसके देखने वाला कोई नहीं है.
दिल्ली में त्योहारों का मौसम हैं और इलाके को साफ रखने के सिविक एजेंसियां ने लाख दावे किये थे. लेकिन सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. बता दें कि उत्तम नगर से जनकपुरी की तरफ जाने वाली पंखा रोड की सर्विस लेन की हालत खस्ता है. क्योंकि सर्विस लेन पर 1 इंच भी जगह से नहीं हैं, जहां से लोग पैदल चल सके. यहां तक कि सर्विस रोड के साथ-साथ जो पैदल चलने के लिए रास्ता बना हैं उस पर भी मलबे का ढेर लग हुआ है. जिसके कारण लोगों का वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है.