नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरिनगर में एक तेज रफ्तार पीसीआर वैन ने चार गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं. घटना शुक्रवार की है. जब जेल रोड पर दिल्ली कैंट से तिलक नगर आने वाली सड़क पर ये हादसा हुआ. गनीमत यह रही कि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं हुआ.
दिल्ली में रफ्तार का कहर, हरिनगर में पीसीआर वैन ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर
वेस्ट दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा. यहां के हरि नगर थाना इलाके के जेल रोड पर पीसीआर की एक तेज रफ्तार गाड़ी ने वहां से गुजर रहे एक दो नहीं बल्कि चार गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक ई रिक्शा तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीआर वैन चला रहे हेड कॉन्स्टेबल भागचंद काफी तेजी से गाड़ी चला रहे थे, जिसके कारण ये हादसा हुआ. हादसे के वक्त पीसीआर वैन में एक और पुलिसकर्मी बैठा हुआ था. हादसे के काफी देर बाद तक दोनों पुलिसकर्मी गाड़ी से बाहर नहीं निकले और न ही घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठाई. वहां मौजूद लोगों ने पीसीआर को कॉल किया जिसके बाद पीसीआर मौके पर पहुंची और दोनों पुलिसकर्मियों को वहां से ले गई. लोगों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. लेकिन अब देखना होगा कि पुलिस खुद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या ऐक्शन लेती है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप