दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रमेश नगर के टू बी ब्लॉक स्थित पार्क के पुनरुद्धार कार्य शुरू, स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल

पश्चिमी दिल्ली में रमेश नगर के टू बी ब्लॉक स्थित पार्क को सुधारा जा रहा है. ईटीवी भारत ने इसकी बदहाली पर खबर दो हफ्ते पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी. नगर निगम और स्थानीय विधायकों ने पार्क में बैठने के लिए बेंच और साफ-सफाई की व्यवस्था कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 4:24 PM IST

रमेश नगर स्थित एमसीडी पार्क की स्थिति में सुधार

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली में रमेश नगर के टू बी ब्लॉक स्थित में बदहाल पड़े पार्क को सुधारने का काम शुरू हो चुका है. इस पार्क की बदहाली की खबर ईटीवी भारत ने दो हफ्ते पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी. अब नगर निगम इस दिशा में सक्रिय हुई और पार्क को ठीक करने का काम शुरू किया. इसके बाद स्थानीय निवासियों में इसको लेकर खुशी की लहर हैं.

बता दें, मोती नगर इलाके में एमसीडी पार्क काफी समय से बदहाल स्थिति में था. स्थानीय आरडब्लूआए ने कई बार एमसीडी अधिकारियों के साथ-साथ पार्षद और विधायक को भी इस संबंध में अपनी शिकायतें दी लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. स्थानीय लोगों ने एससीडी अधिकारियों को इसको लेकर लंबे समय से पत्र लिखकर शिकायतें कर रहे थे. लेकिन हालात जस के तस बने हुए थे. जब ईटीवी भारत ने इसपर संज्ञान लिया और इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो बदहाल पाक के हालात देखने के लिए अधिकारी लोगों के बीच पहुंच गए. इसके तुरंत बाद पार्क का सौंदर्यीकरण भी शुरू कर दिया. वहीं खबर के असर के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद भी कहा.

ये भी पढे़ंः Dalai lama Video: जिस वीडियो के लिए दलाई लामा ट्रोल हो रहे हैं, वो पूरा वीडियो और उसकी सच्चाई देखिये

बता दें, स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल ने पार्क के अंदर बैठने के लिए बेंच राउंड टेबल बेंच लगवाया है. पहले से लगे बेंच काफी जर्जर थे. इसके अलावा जो बचे हुए कार्य हैं उसे जल्द करवाने का आश्वासन दिया गया. साथ ही इलाके के आप पार्षद ने पार्क की साफ-सफाई कराई. अब पार्क पहले से काफी बेहतर नजर आ रहा है.

ये भी पढे़ंः Delhi: प्रेम नगर में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, परिजनों ने दहेज का मामला बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details