नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली में रमेश नगर के टू बी ब्लॉक स्थित में बदहाल पड़े पार्क को सुधारने का काम शुरू हो चुका है. इस पार्क की बदहाली की खबर ईटीवी भारत ने दो हफ्ते पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी. अब नगर निगम इस दिशा में सक्रिय हुई और पार्क को ठीक करने का काम शुरू किया. इसके बाद स्थानीय निवासियों में इसको लेकर खुशी की लहर हैं.
बता दें, मोती नगर इलाके में एमसीडी पार्क काफी समय से बदहाल स्थिति में था. स्थानीय आरडब्लूआए ने कई बार एमसीडी अधिकारियों के साथ-साथ पार्षद और विधायक को भी इस संबंध में अपनी शिकायतें दी लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. स्थानीय लोगों ने एससीडी अधिकारियों को इसको लेकर लंबे समय से पत्र लिखकर शिकायतें कर रहे थे. लेकिन हालात जस के तस बने हुए थे. जब ईटीवी भारत ने इसपर संज्ञान लिया और इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो बदहाल पाक के हालात देखने के लिए अधिकारी लोगों के बीच पहुंच गए. इसके तुरंत बाद पार्क का सौंदर्यीकरण भी शुरू कर दिया. वहीं खबर के असर के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद भी कहा.