नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में लॉकडाउन खुलने के बाद भी एमसीडी पार्क पर ताला लगा हुआ है. साथ ही पार्क के मुख्य गेट और दीवार के साथ-साथ कुड़े कचरे और मलबे का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान हैं.
पार्क के आसपास लगा गंदगी का अंबार
एमसीडी पार्क के आस-पास लगा कूड़े का अंबार
एक ओर धीरे-धीरे लॉकडाउन में सारी चीजें खुलती जा रही है. ऐसे में तिलक नगर के इस पार्क पर अब भी ताला जड़ा हुआ है. इतना ही नहीं पार्क के बाहर की हालत नारकीय है. पार्क की दीवार के किनारे कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ. जबकि पार्क के साथ मुख्य सड़क है.
पार्क के आस-पास गंदगी से लोग परेशान
एक तो लोग पार्क में ताला जड़े होने से परेशान हैं और उन्हें सड़कों पर ही घूमना टहलना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ सड़क और पार्क के साथ में जिस तरह से कूड़ा करकट फैला हुआ. वहीं आसपास घूमने टहलने के लिए कोई और पार्क ना होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. ऐसे में एमसीडी की सरासर लापरवाही नजर आती है क्योंकि अनलॉक-4 लागू हो चुका है, लेकिन इस पार्क का ना तो अब तक ताला खुला है ना ही यहां साफ-सफाई करवाई गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीच-बीच में साफ-सफाई तो होती है, लेकिन सड़क किनारे और पार्क के साथ जो कूड़ा और मलबा पड़ा हुआ है. वो यहां के रेस्टोरेंट और ढाबों वालों के कारण है, क्योंकि देर रात जब रेस्टोरेंट बंद होता है. तब वहां की सारी गंदगी रात के अंधेरे में रेस्ट्रों-ढाबा कर्मचारी यहां डाल जाते हैं.