नई दिल्ली: राजा गार्डन वॉर्ड इलाके में साउथ एमसीडी वेस्ट जोन की टीम जगह-जगह अवैध तरीके से लगाए गए बैनर पोस्टर के खिलाफ एक्शन में दिख रही है. इन पोस्टर और बैनर को हटाने का काम किया जा रहा है. ये अभियान इस वार्ड के अलग-अलग इलाकों में चलता रहेगा.
राजा गार्डन में अवैध पोस्टर हटाओ अभियान बैनर पोस्टर के खिलाफ एसडीएमसी का अभियान
साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन इलाके में जहां-तहां चौक चौराहों पर शुभकामना संदेश के अलावा अलग-अलग जानकारियों से जुड़े बैनर पोस्टर लगे हुए थे. जोन की टीम ने इन अवैध तरीके से लगे बैनर पोस्टर के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. राजा गार्डन वार्ड के अलग-अलग इलाकों में इन बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
चुनाव के समय आती है पोस्टर की बाढ़
दरअसल इस तरह के पोस्टर की बाढ़ चुनाव के समय या पर्व-त्योहारों के समय आती है. कोई भी पार्टी हो या कोई भी संस्था या संगठन हो, सभी अपने-अपने कामों के प्रचार को लेकर यह बैनर पोस्टर जहां-तहां चौक चौराहों पर लगा देती है.
कहीं भी लगा दिए जाते हैं पोस्टर
कई बार तो ये पार्क की दीवार, बिजली के खंभे, सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर भी लगा दिए जाते हैं. जो पूरी तरह से गैरकानूनी है. वेस्ट जोन की टीम राजा गार्डन वार्ड इलाके से बैनर पोस्टर हटाने का अभियान शुरू कर दी है.
जारी रहेगा बैनर पोस्टर हटाने का अभियान
जानकारी के अनुसार इन अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ किसी ने लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद इस अभियान की शुरुआत की गई है. फिलहाल राजा गार्डन वार्ड से ऐसे अभियान की शुरुआत हुई जो अलग-अलग इलाकों में लगातार चलता रहेगा, हालांकि कई बार इस टीम पर भी भेदभाव के आरोप लगते हैं. क्योंकि राजनीतिक पार्टियां या नेताओं के बोर्ड, टीम कई बार जानकारी के लिए छोड़ देती है.