नई दिल्ली:राजधानी में नारायणा थाना इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित फैक्ट्री की लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार रात को मृतकों के परिजनों ने नारायणा में रोड पर डेडबॉडी रख फिर से जाम लगा दिया और नारेबाजी भी की. इसके बाद पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन सड़क से हटे.
जानकारी के अनुसार, जिस फैक्ट्री की लिफ्ट में यह हादसा हुआ है, वहां पान मसाला बनाया जाता है. साथ ही फैक्ट्री कर्मचारियों ने यह भी बताया कि जो लिफ्ट टूटी, वह काफी पुरानी थी और उसका उपयोग माल ढोने के लिए किया जाता था. सोमवार को डीडीयू अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव को परिजन सड़क पर रखकर बैठ गए और न्याय की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे. इसके बाद पुलिस को उन्हें समझने और रास्ता खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.