दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डेंगू से लड़ने के लिए तैयार है रानी खेड़ा क्षेत्र, पार्षद बोले- दवाइयों का छिड़काव जारी - PWD

उत्तरी दिल्ली का रानी खेड़ा क्षेत्र डेंगू की बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है. दवाईयों का लगातार छिड़काव किया जा रहा है. निगम पार्षद ने बताया कि दवाइयों की किसी प्रकार की कमी नहीं है.

etv bharat

By

Published : Aug 14, 2019, 9:35 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली का रानी खेड़ा क्षेत्र डेंगू की बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है. वहां के निगम पार्षद ने बताया कि दवाइयों की किसी प्रकार की कमी नहीं है. लगातार दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों को पर्चे बांटकर साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

साफ-सफाई पर चर्चा करते नगर निगम पार्षद जयेंद्र डबास

पर्चे बांटकर किया जा रहा लोगों को जागरुक

रानी खेड़ा क्षेत्र के निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मानसून जनित बीमारियों से लड़ने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उनके क्षेत्र में लगातार दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है.

साथ ही लोगों को पर्चे बांटकर 'मानसून जनित बीमारियों' के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. जहां तक दवाइयों का सवाल है मेरे वार्ड में दवाइयां भी भरपूर मात्रा में मौजूद है.

उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को दवाइयों की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. बता दें कि सफाई का भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा हैं. इसके लिए उन्होंने साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों को विशेष तौर पर निर्देश भी दिया हैं.

MCD से मांगी थी मदद

जयेंद्र डबास ने आगे बताया कि उनके क्षेत्र में जितने भी 'PWD' और 'फ्लड कंट्रोल' के नाले है, उन्हें भी MCD के कर्मचारियों की सहायता से साफ करवा दिया है.

'दिल्ली सरकार' ने उन नालों की सफाई नहीं करवाई थी, इसलिए हमने एमसीडी की JCB और कर्मचारियों की सहायता से नालों की सफाई करवा दी है.
साथ ही मेरे वार्ड में 'वॉटर पंप्स' की भी भरपूर व्यवस्था है, जिससे जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details