नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली को आज बड़ी सफलता मिली है. रमेश नगर वार्ड से गुरदेव सिंह ने आज शिरोमणि अकाली दल का हाथ थाम लिया. गुरद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित पार्टी के कार्यालय में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने गुरदेव सिंह को सिरोपा पहनाकर दल में शामिल किया.
'कमेटी ने चुनौतियों का सामना किया'
इस अवसर पर मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका ने कहा कि कमेटी ने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है. चाहे वह कोरोना काल हो या किसानों का आंदोलन या किसी भी प्रकार के सिख समाज के लोग कहीं पर भी देश में दिक्कत आई हो, कमेटी बढ़-चढ़कर उनकी सहायता के लिए आगे आई है. आज भी जो बच्चे किसान आंदोलन से गायब हुए हैं या जेलों में हैं उनकी खोज के लिए कमेटी की पूरी टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है गुरदेव सिंह जैसे शिरोमणि अकाली दल पर विश्वास कर करके इसमें शामिल हुए हैं. इससे पार्टी को और बल मिलेगा.