दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रमेश नगर: गुरदेव सिंह ने थामा शिरोमणि अकाली दल दामन - शिरोमणि अकाली दल दिल्ली

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने गुरदेव सिंह को सिरोपा पहनाकर दल में शामिल किया.

Shiromani Akali Dal joins Gurdev Singh in Delhi
शिरोमणि अकाली दल में शामिल किया

By

Published : Feb 17, 2021, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली को आज बड़ी सफलता मिली है. रमेश नगर वार्ड से गुरदेव सिंह ने आज शिरोमणि अकाली दल का हाथ थाम लिया. गुरद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित पार्टी के कार्यालय में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने गुरदेव सिंह को सिरोपा पहनाकर दल में शामिल किया.

गुरदेव सिंह

'कमेटी ने चुनौतियों का सामना किया'


इस अवसर पर मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका ने कहा कि कमेटी ने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है. चाहे वह कोरोना काल हो या किसानों का आंदोलन या किसी भी प्रकार के सिख समाज के लोग कहीं पर भी देश में दिक्कत आई हो, कमेटी बढ़-चढ़कर उनकी सहायता के लिए आगे आई है. आज भी जो बच्चे किसान आंदोलन से गायब हुए हैं या जेलों में हैं उनकी खोज के लिए कमेटी की पूरी टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है गुरदेव सिंह जैसे शिरोमणि अकाली दल पर विश्वास कर करके इसमें शामिल हुए हैं. इससे पार्टी को और बल मिलेगा.

'मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह से प्रेरित'


इस अवसर पर गुरदेव सिंह ने कहा, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह सिरसा व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका से मैं प्रेरित हुआ. ये दोनों पिछले काफी समय से सिख समाज के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं. इससे मैंने प्रेरित होकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने का निर्णय लिया. सिख समाज को ऐसे ही नेताओं की जरूरत है, जो समाज और कौम के हित के लिए रात दिन खड़े हों और उनकी आवाज को बुलंद कर सकें.

ये भी पढ़ें:-73 साल की हुई दिल्ली पुलिस, चुनौतियों में कहीं पास तो कहीं फेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details