नई दिल्ली: सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पश्चिमी दिल्ली के मटियाला विधानसभा अंतर्गत खरखरी नहर गांव को गोद लिया है. शनिवार को स्थानीय विधायक गुलाब सिंह के साथ सांसद ने गांव का दौरा किया.
चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. साथ ही गांव के विकास को लेकर कई वादे और दावे भी किए. यहां लोगों ने संजय सिंह के सामने जो समस्याएं रखी उनमें से ज्यादातर पानी से जुड़ी थीं. स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि गांव में तीन तालाब हैं और तीनों सूख चुके हैं, चापाकल सूखे पड़े हैं. साथ ही पानी का स्तर बहुत नीचे जा चुका है. इसके अलावा लोगों ने गांव में बारात घर की जरूरत को भी सांसद के सामने रखा. लोगों ने यह भी कहा कि काम के अभाव में गांव के युवा बेरोजगार बैठे हैं.
अपने गोद लिए गांव पहुंचे सांसद संजय सिंह सजंय सिंह ने सभी की बातें सुनी और काम व विकास का भरोसा दिया. सजंय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार के विभागों के जरिए होने वाले सभी काम तो गांव में कराए ही जाएंगे.
आदर्श ग्राम के तहत गोद लिए गांव का हाल जानने पहुंचे AAP सांसद
साथ ही तत्काल प्रभाव से अपने सांसद निधि से गांव के विकास के लिए ग्रामीणों की इच्छा अनुसार एक-डेढ़ करोड़ की लागत से विकास कार्य कराएंगे. सांसद ने यह भी कहा कि वे दिल्ली सरकार की जल संचयन योजना के तहत गांव के तालाबों के पुनरोद्धार के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.
हाई मास्ट लाइट पानी सप्लाई और स्वच्छता
सांसद ने गांव में जगह-जगह सौर ऊर्जा संचालित हाई मास्ट लाइट लगवाने की भी बात कही और एक पार्क के विकास का भी वादा किया. सजंय सिंह ने कहा कि पार्क, पानी सप्लाई और स्वच्छता आदि को प्राथमिकता पर रखते हुए गांव के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास के लिए जल्द ही एक ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली देहात को पूरी तरह से अपने साथ जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है और इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांसद का यह काम कारगर साबित हो सकता है.