नई दिल्ली:अनलॉक वन लागू होते ही दिल्ली में लूटपाट और चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन से सामने आया है. यहां से पुलिस ने लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम देकर लोगों में डर पैदा करने वाले दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए एक बदमाश का नाम आकाश है, जो पश्चिमी दिल्ली के विशाल एन्क्लेव का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी रवि रघुवीर नगर का रहने वाला है.
लूट और झपटमारी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज
दिल्ली की राजौरी गार्डन पुलिस ने आज लूट और झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और एक सोने का कड़ा बरामद किया है. दोनों के ऊपर पहले से दो मामले दर्ज हैं.
पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और एक सोने का कड़ा बरामद किया है. जो कुछ दिन पहले ही इन बदमाशों ने छीना था. डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि एसीपी राजौरी गार्डन की देखरेख में एसएचओ अनिल शर्मा, सहायक सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, नीमेश, कॉन्स्टेबल राजकुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया.
पहले से दर्ज दो मामले
पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है. दोनों मामले राजौरी गार्डेन और ख्याला थाना इलाके के हैं. पुलिस के अनुसार इलाके में वारदात को कंट्रोल करने के लिए एसीपी राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल शर्मा की देखरेख में ये गिरफ्तारी की गई. लेकिन इसकी जानकारी लोकल बीट स्टाफ को मिल गई. दोनों के ऊपर पहले से ही 2 मामले चल रहे हैं, बाकी की छानबीन की जा रही है.