दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइमः राजौरी गार्डन पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार - delhi crime news

राजौरी गार्डन पुलिस को 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिमली है. तिमारपुर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

rajouri garden police arrested two criminal
राजौरी गार्डन पुलिस गिरफ्तारी

By

Published : Oct 16, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्लीः राजौरी गार्डन पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक अपने आप को दिल्ली पुलिस का ऑफिसर बताता था, जबकि दूसरा अपराधी ऑटो लिफ्टर है. इनकी गिरफ्तारी के लिए राजौरी गार्डन पुलिस ने दूसरे राज्यों में भी रेड किया था.

राजौरी गार्डन पुलिस को मिली एक और कामयाबी

दरअसल, तिमारपुर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी थी. उन्होंने कहा था कि सब इंस्पेक्टर की वर्दी में एक व्यक्ति वजीराबाद इलाके में ड्यूटी कर रहा है, जबकि कुछ दिन पहले उसी व्यक्ति ने उनके बेटे को दिल्ली पुलिस का सिपाही बनकर राजस्थान में एक केस में फंसाने की धमकी दी थी.

इसके बाद अलग-अलग थाना इलाके में इस व्यक्ति की जानकारी दी गई. राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, उसकी छानबीन शुरू की और जांच के दौरान यह पता चला कि यह व्यक्ति यूपी के शामली का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी केस में वह प्रोक्लेमद ऑफेंडर भी घोषित हुआ है.

जांच के दौरान पता चला कि इसी तरह वह निर्दोष लोगों के साथ ठगी करता था और उस पर ठगी के दो मामले भी दर्ज हैं. एक मामला राजस्थान का, तो दूसरा दिल्ली के करोल बाग का है. इसके बाद राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने लगातार कोशिश जारी रखी और आरोपी की गिरफ्तारी मेरठ से कर ली गई. दूसरा मामला बुरारी से जुड़ा है, जहां वाहन चोरी के मामले में गौरव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

राजौरी गार्डन पुलिस का अब तक 52

इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही राजौरी गार्डन थाना पुलिस द्वारा इस साल पकड़े गए प्रोक्लेमद ऑफेंडर की संख्या 52 हो गई है. इंटर स्टेट रेड कर गिरफ्तार किए गए इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी में राजौरी गार्डन थाने के एएसआई संजीव. हेड कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल प्रदीप की भूमिका अहम है. जिन्होंने लगातार मेहनत करते हुए इस रेड को अंजाम देकर शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी यूपी से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details