नई दिल्ली: देश में अनलॉक-1 में मिली ढील के साथ ही अपराधों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन से आया है. यहां से राजौरी गार्डन पुलिस ने गुरुवार देर रात चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
लूट करने वाले तीन बदमाशों को राजौरी गार्डन पुलिस ने किया अरेस्ट
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि इन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उससे कैश और मोबाइल लूट करके फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और उसके बाद पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की.
एसएचओ राजौरी गार्डन अनिल शर्मा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर अरविंद, हेड कांस्टेबल आदि की टीम ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि तीन लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया और आखिरकार इन बदमाशों के बारे में जानकारी मिल गई.
पहले से दर्ज कई मामले
बदमाशों की पहचान गौरव उर्फ गोरा, हरविंदर सिंह उर्फ हनी और सरबजीत उर्फ शराब के रूप में हुई है. गौरव विष्णु गार्डन का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से राजौरी गार्डेन में मामला चल रहा है. जबकि हरविंदर सिंह के ऊपर सात अलग-अलग मामले चल रहे हैं. इन बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि यह लोग देर रात निकलते हैं, सुबह होने से पहले लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. जो लोग उनका विरोध करते हैं उन्हें चाकू से हमला कर ये उसे घायल कर देते थे.
पुलिस टीम ने इनके पास से वह बटनदार चाकू भी बरामद किया है, जो यह वारदात में इस्तेमाल करते थे. इन्होंने हाल में ही ऐसी ही कई वारदातों को तिलक नगर, राजौरी गार्डन, विष्णु गार्डन और केशोपुर मंडी इलाके में अंजाम दिया था.