नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. यह गांधी नगर का पीओ और वांटेड क्रिमिनल भी है. वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में सीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (पीओ) व लिस्टेड क्रिमिनल की धड़पकड़ के लिए विशेष रणनीति बनाई गई. इसके तहत हेड कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल प्रदीप अपराधी की छानबीन के लिए यूपी के बागपत पहुंचे.
राजौरी गार्डन पुलिस ने घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार - राजौरी गार्डन पुलिस
राजौरी गार्डन पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसे यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया गया है.
घोषित अपराधी
यहां मिली जानकारी के आधार पर पीओ को पकड़ लिया. इसका नाम अतीक है, जो कई अपराधों में शामिल रहा है. वह गांधी नगर का वांटेड क्रिमिनल है. एक मामले में कोर्ट ने 2019 में उसे पीओ घोषित कर दिया था. उसके पास से एक बाईक भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः अंधेरे में डूबी रहती है राजौरी गार्डन की ये सड़क, खौफ में गुजरते हैं लोग