दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन: स्कूटी चुराकर दोस्त की मदद करने वाला चोर गिरफ्तार - West delhi crime

डीसीपी ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं के कारण स्पेशल पिकेट चेकिंग लगाई गई थी. एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह की देख-रेख में इंस्पेक्टर अट्टर सिंह, एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल विक्रम की टीम राजौरी गार्डन नजफगढ़ रोड के सिटी स्क्वायर मॉल पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी.

Rajouri Garden: auto lifter arrested for loot in scooty
राजौरी गार्डन: स्कूटी चुराकर दोस्त की मदद करने वाला चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 21, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली:राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की 5 स्कूटी भी बरामद हुई है. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार हुए वाहन चोर का नाम बादल है, यह रघुवीर नगर का रहने वाला है.



सिटी स्क्वायर मॉल के पास हुआ गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं के कारण स्पेशल पिकेट चेकिंग लगाई गई थी. एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह की देख-रेख में इंस्पेक्टर अट्टर सिंह, एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल विनोद और कॉन्स्टेबल विक्रम की टीम राजौरी गार्डन नजफगढ़ रोड के सिटी स्क्वायर मॉल पर पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने राजा गार्डन चौक की तरफ से आते हुए एक स्कूटी चालक को रुकने का इशारा किया, परंतु स्कूटी चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा.

राजौरी गार्डन



निशानदेही पर चोरी की अन्य 4 स्कूटी भी बरामद

इस पर पहले से अलर्ट पुलिस ने युवक को धर दबोचा. जिसके बाद युवक से गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए बोला गया. परंतु वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यह स्कूटी उसने राजौरी गार्डन इलाके से चुराई है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और युवक की निशानदेही पर चोरी की चार अन्य स्कूटी भी बरामद कर ली गई.


पेट्रोल खत्म होते ही छुपा रख देते थे स्कूटी

आगे की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह राजौरी गार्डन मेन मार्केट इलाके में घरों में साफ-सफाई का काम किया करता था. और उसका दोस्त अविनाश एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कम्पनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. लेकिन उसके पास कोई गाड़ी नहीं थी. इस कारण से वह अपने दोस्त सूरज के साथ मिलकर स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था. और अविनाश उसी स्कूटी से डिलीवरी का काम करता था. जब एक स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाता तो वह दूसरी स्कूटी चुरा लिया करते थे. और ऑन लाइन फूड डिलीवरी कम्पनी से आई हुई कमाई का पैसा आपस में बांट लिया करते थे.



अन्य दो साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

डीसीपी ने बताया कि बादल की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के पांच मामलों का खुलासा हुआ है. बरामद स्कूटी तिलक नगर, पटेल नगर, राजौरी गार्डन और हरी नगर इलाके से चुराई गई थी. फिलहाल पुलिस अब अविनाश से भी पूछताछ कर रही है और इसके अन्य साथी का भी पता लगा रही है. जिससे वाहन चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details