नई दिल्लीः दिल्ली के राजा गार्डन स्थित राजधानी कॉलेज अब सौर ऊर्जा से जगमग हो रहा है. इंद्रप्रस्थ पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने कॉलेज के साथ 25 साल का जो समझौता किया. सौर ऊर्जा संयंत्र से 80 किलोवाट बिजली उत्पन्न हो रही है. कॉलेज अभी तक 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली कंपनी को भुगतान करता था.
3.15 पैसे प्रति यूनिट हो रहा खर्च 3.15 पैसे प्रति यूनिट हो रहा खर्च
राजधानी कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार अब सौर ऊर्जा संयंत्र से कॉलेज को प्रति यूनिट 3.15 पैसे के हिसाब से भुगतान करना होता है. इस तरह 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बचत हो रहा है. बची हुई रकम को कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों के विकास में खर्च करेगी. वहीं सौर ऊर्जा संयंत्र के रखरखाव का काम कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
बिजली की मांग पूरा करने में मददगार
अभी लॉकडाउन के चलते कॉलेज परिसर बंद है, जिसके कारण खपत काफी कम है. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद सौर ऊर्जा संयंत्र बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में काफी मददगार साबित हो रहा है. राजधानी कॉलेज की तरह दूसरे शिक्षण संस्थानों को भी इस तरह की पहल करनी चाहिए और सौर ऊर्जा का इंतजाम करना चाहिए.