दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - fraud by fake calls

रजौरी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपने अकाउंट को किराए पर देता था, जिसका इस्तेमाल ठगी करने में किया जाता था.

rajauri police expose gang who cheating as American woman
अमेरिकन महिला बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Dec 10, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: राजोरी गार्डन पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपने अकांउट को किराए पर देता था, जिसका इस्तेमाल ठगी करने में किया जाता था. पुलिस इस कारोबार से जुड़े पूरे गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.

अमेरिकन महिला बनकर जाल में फंसाया

दरअसल, सूर्यप्रकाश नाम के व्यक्ति ने राजौरी गार्डन थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमे कहा गया कि एक अमेरिकन महिला ने उसके साथ डेढ़ लाख की ठगी की है. सूर्यप्रकाश ने बताया था कि सोफिया मून नाम की एक अमेरिकन महिला का उसके पास फोन आया था. जिसमें उसने भारत आकर स्वर्ण मंदिर और अन्य जगह घूमने में उसकी मदद की मांगी. जिस पर सूर्यप्रकाश ने पहले तो मना कर दिया लेकिन जब महिला ने कुछ फोटो और अमेरिका से भारत आने की टिकट की फोटो भेजी, तो सूर्य प्रकाश को विश्वास हो गया और उसने मदद करने के लिए हांमी भर दी.

एयरपोर्ट अधिकारी बनकर लूटे डेढ़ लाख

सूर्यप्रकाश ने बताया कि महिला ने उसे फोन कर बताया कि वो एयरपोर्ट में है. जब सूर्यप्रकाश एयरपोर्ट पहुंचा, तो सोफिया ने उसे बताया कि वो मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाईट लेगी. इसके बाद सूर्यप्रकाश को एक और कॉल आया. जिसमें महिला ने खुद को एयरपोर्ट अधिकारी बताया और कहा कि सोफिया के पास काफी विदेशी करेंसी और ज्वेलरी है, जो लिमिट से अधिक है इसलिए उसे डेढ लाख अकाउंट में भेजने पड़ेंगे. इस पर सूर्यप्रकाश ने उसके दिए अकाउंट नंबर पर डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. लेकिन पैसे ट्रांसफर के बाद पीड़ित को पता चला की उसके साथ ठगी की गई है.

पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने अकाउंट की डिटेल निकाली. जिसमें पता चला कि जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, वो लाल मन नाम के व्यक्ति के नाम पर है, जो रघुवीर नगर का रहनेवाला था, लेकिन रघुबीर नगर के पते पर वो नही मिला. मामला दर्ज होने के एक महीने के बाद राजौरी गार्डन थाने के पीएसआई मोहित चाहर को लाल मन के बारे में जानकारी मिली कि वो मायापुरी इलाके में रह रहा है. इसके बाद पीएसआई मोहित और कॉन्स्टेबल अमनदीप ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एक अकाउंट का किराया 15 हजार, कमीशन अलग

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि 2 साल पहले जब वो गोविंदपुरी में रहता था. तब पैसे की तंगी के कारण उसने अपने मकान मालिक से मदद मांगी. जिस पर उसके मकान मालिक ने लाल मन को प्रशांत नाम के व्यक्ति से मिलवाया. प्रशांत ने उसे (लाल मन को) अकाउंट खोलकर किराए पर देने का सुझाए दिया. प्रशांत ने उसे बताया था कि इसके लिए उसे एक अकॉउंट का 15 हजार रुपए किराया मिलेगा. ऐसे में लालमन ने 4 अलग-अलग अकाउंट खुलवाए और सभी का डेबिट कार्ड प्रशांत को दे दिया. इसके बदले प्रशांत ने चारों अकाउंट का किराया 60 हजार लालमन को दे दिया. इसके अलावा ठगी की डेढ़ लाख में से 50 हजार रुपये उसके एकाउंट में भेज दिए गए.

तकनीक का इस्तमाल कर निकालते थे लड़की की आवाज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की की आवाज में और विदेशी नंबर से जो फोन पीड़ित को आये थे, वो तकनीक का इस्तेमाल कर किए गए थे. पुलिस अब प्रशांत और उसके अन्य साथी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details