नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में रविवार को विभिन्न इलाकों में हुई हल्की बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह भर राजधानी में रिमझिम से लेकर झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कहीं बारिश नहीं हुई. जिन इलाकों में बारिश हुई वहां मौसम का मिजाज सुहाना हो गया.
दिल्ली: कुछ इलाकों में बरसे बादल, 31 जुलाई तक हल्की बारिश के आसार - दिल्ली बारिश आसार
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को हल्की बारिश हुई. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई तो कई इलाके सूखे रहे. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक हल्की बारिश होने की उम्मीद भी जताई है.
वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश तो कहीं नहीं बरसे बादल
रविवार को मध्य और उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मुंडका, रोहिणी और बवाना से सटे इलाकों में बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 22.6 मिलीमीटर रिज एरिया में दर्ज की गई. रविवार को शाम 3 बजे कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई तो वहीं कई इलाके सूखे ही रहे.
रविवार को वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन, सुभाष नगर, राजौरी गार्डन, रघुबीर नगर, ख्याला इलाके में बारिश हुई. तो वहीं जनकपुरी, उत्तम नगर, तिलक नगर सहित कुछ और इलाकों में बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी.