दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली में झमाझम बारिश - दिल्ली के मौसम में बदलाव

रविवार की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई. बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. उमसभरी गर्मी से फिलहाल वेस्ट दिल्ली के लोगों को राहत है.

again rain in West delhi
again rain in West delhi

By

Published : Jun 19, 2022, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: आज लगातार तीसरे दिन भी सुबह की शुरुआत बरसात से हुई. इस वजह से वेस्ट दिल्ली में मौसम सुहाना बना हुआ है और लोगों को उमसभरी गर्मी से फिलहाल इस बरसात ने राहत दिलाई है.

राजधानी में शुक्रवार सुबह से जो मौसम है बदलाव शुरू हुआ वह तीसरे दिन भी लगातार जारी है. रविवार सुबह भी वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बरसात के शुरुआती यूं तो शुक्रवार सुबह से हुई थी. लेकिन शुक्रवार को दिनभर तेज धूप रहने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन शनिवार को बरसात के बाद दिन भर मौसम सुहाना बना रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली. रविवार को सुबह झमाझम बारिश शुरू हुई हालांकि बरसात की शुरुआत शनिवार देर रात 2 बजे के आसपास से शुरू हो गई थी और रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. लेकिन 4 बजे बारिश बंद हो गई और इसके बाद फिर सुबह से बरसात की शुरुआत हुई, जिससे मौसम पूरी तरह से सुहाना बना हुआ है और लोगों को उम्मीद है कि शनिवार की तरह ही रविवार को भी दिनभर मौसम का यह मिजाज यूं ही रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

वेस्ट दिल्ली में झमाझम बारिश

लेकिन रविवार को जिस तरह से बरसात हो रही है अगर वह दिन भर जारी रहती है तो निश्चित तौर पर कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिल सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details