नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से दिल्ली का मौसम तो सुहावना हो ही गया है. लेकिन आज दोपहर फिर से पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में हो रही बारिश से लोगों को राहत की सांस मिली है.
पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश, राहत के साथ-साथ हुआ जलभराव
दिल्ली में लगातार कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसी के सात-साथ जलभराव की समस्या भी लोगों के सामने खड़ी हो गई है. ऐसा ही हाल पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों का है.
गर्मी से मिली राहत
पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी रोड पर बारिश के चलते मौसम एकदम सुहावना हो गया है. वहीं कुछ लोग इस बारिश का मजा लेने के लिए अपने घर की छतों पर भी खड़े होकर भीग रहे हैं. आज दोपहर हो रही इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वही पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो रही है. जिसके चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि एक तरफ घरों में बैठे लोग इस बारिश का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर निकले लोग बारिश से परेशान होते भी नजर आ रहे हैं. बारिश से ज्यादातर समस्या उन लोगों को हो रही है जो साइकिल,बाइक या रिक्शे का इस्तेमाल कर रहे हैं.