नई दिल्ली:दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक बार फिर से गहन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी की गई. हैरान की बात है कि इन वस्तुओं को जमीन के नीचे कम से कम 2 से 3 फीट गहराई में अलग-अलग स्थानों पर छुपाया गया था. एक खुफिया जानकारी के आधार पर जेल प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
कार्रवाई के दौरान तीन स्मार्ट फोन, दो कीपैड मोबाइल फोन, दो डाटा केबल, एक एडेप्टर, एक चाकू और सुआ शामिल है. तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, इस तलाशी अभियान का नेतृत्व उपाधीक्षक संजीव कुमार कर रहे थे. साथ-साथ जेल नंबर 3 की क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात थी. इसके अलावा 26 जुलाई को सेंट्रल जेल नंबर 11 मंडोली में एक और तलाशी अभियान चलाया गया. इस तलाशी अभियान के दौरान तीन सिम के साथ-साथ तीन मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान भी बरामद किया गया. इस मामले में संबंधित जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है.