नई दिल्ली : दिल्ली के नारायणा इलाके में रिंग रोड पर बने फ्लाईओवर के नीचे दो साल पहले पीडब्ल्यूडी ने आसपास के लोगों के साथ-साथ राहगीरों की सुविधा के लिए टॉयलेट बनवाए थे. अब टॉयलेट की हालत ऐसी है कि कोई इस्तेमाल तक नहीं करता है. यह टॉयलेट गांव के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. दरअसल, टॉयलेट का कोई मेंटेनेंस नहीं हो रहा है और हालात इतने खराब हो गए कि यहां लगाई गई पानी की टंकी भी चोरी हो चुकी है.
स्थानीय लोगों की मानें जब से यह टॉयलेट बना है, कभी भी इसकी सफाई नहीं हुई है, जो पूरी तरह से पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ दिल्ली सरकार की लापरवाही है. लोगों का कहना है कि पुल के नीचे 2019-20 में काफी प्रयास के बाद पीडब्ल्यूडी की तरफ से टॉयलेट बनाए गए थे, लेकिन इसकी बदतर स्थिति के कारण लोगों के लिए समस्या बन गई है. यहां गंदगी और बदबू इतनी रहती है कि गांव के लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. पास ही में मंदिर और कम्युनिटी हॉल है, जहां अक्सर कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन बदहाल टॉयलेट के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.