नई दिल्ली : मंगलवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया. पीडब्लूडी के ठेकेदारों की मानें तो पिछले 8 महीने से सरकार की तरफ से उनकी पेमेंट पेंडिंग है और इसे लेकर विभाग को उन्होंने कई बार शिकायत भी की है. शिकायत करने के बावजूद उनकी पेमेंट नहीं हो रही थी, जिससे थक-हार कर वे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर हुए हैं.
डाबड़ी इलाके में किया प्रदर्शन:डाबड़ी इलाके में स्थित पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में पूरी दिल्ली से आए ठेकेदार ने मीटिंग की. सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट किया और सरकार से जल्द से जल्द उनकी पेमेंट क्लियर करने की मांग की. इन ठेकेदारों ने पहले भी 26 अगस्त के बाद काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इनकी चेतावनी के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इन्हें आश्वासन दिया था कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर ये काम बंद ना करें. फिलहाल पीडब्ल्यूडी के कॉन्टैक्टरों ने काम बंद नहीं किया है और उनका कहना है कि जी-20 सम्मेलन देश के लिए गर्व की बात है देश के लिए वे लोग जी20 तक पूरी मुस्तैदी से काम करेंगे.
अगर विभाग की तरफ से इसके बाद भी पेमेंट नहीं की जाती, तो वो लोग पूरी दिल्ली में काम बंद कर देंगे. इन ठेकेदार का कहना है कि उनके पास पेमेंट पेंडिंग होने के कारण मजदूरों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं ना ही आगे काम के लिए बाजार से सामान मिल पा रहा है. थक हार कर मजबूरी में उन्होंने प्रोटेस्ट किया. इसके साथ वो लोग दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी से भी मिलने की कोशिश में लगे हुए हैं , ताकि 8 महीने से जो उनका पेमेंट पेंडिंग है वह सरकार रिलीज करें और कम समुचित रूप से चलता रहे.