दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, तिहाड़ से बेल पर आया था बाहर - आपसी रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला ( Khyala) इलाके में दिन-दहाड़े एक युवक की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाकर हत्या कर दी. घटना के वक्त युवक अपने ऑफिस में अकेला बैठा था. युवक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के साथ-साथ फाइनेंस का काम भी करता था और दो महीने पहले तिहाड़ (Tihar) से बेल पर आया था. पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है. मामला आपसी रंजिश का है.

property dealer shot dead in  Khyala  Delhi
हत्या

By

Published : Jun 25, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली:ख्याला (Khyala) थाना इलाके के रघुबीर नगर में दिन दहाड़े युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) था और अपने ऑफिस में अकेला बैठा था. दिन में 12 बजे के करीब दो बाइक पर छह लड़के आए और दफ्तर में घुसकर विनोद भाटी पर तीन गोलियां चला दीं. उसे फौरन एक्शन बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिली.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोद भाटी पर भी हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था, इन दिनों बेल पर था. जानकारी के अनुसार दो महीने पहले वह तिहाड़ (Tihar) से बेल पर आया था. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. हत्यारे मृतक के ऑफिस में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

आपसी रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details