नई दिल्ली:ख्याला (Khyala) थाना इलाके के रघुबीर नगर में दिन दहाड़े युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) था और अपने ऑफिस में अकेला बैठा था. दिन में 12 बजे के करीब दो बाइक पर छह लड़के आए और दफ्तर में घुसकर विनोद भाटी पर तीन गोलियां चला दीं. उसे फौरन एक्शन बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विनोद भाटी पर भी हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था, इन दिनों बेल पर था. जानकारी के अनुसार दो महीने पहले वह तिहाड़ (Tihar) से बेल पर आया था. हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. हत्यारे मृतक के ऑफिस में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.