दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत राजौरी गार्डन में कार्यक्रम - दिल्ली पुलिस सप्ताह

दिल्ली पुलिस सप्ताह 16 से 22 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान वेस्ट जिले में दिल्ली पुलिस की तरफ से कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए नई-नई कोशिश की जा रही हैं. इसी कड़ी में राजौरी गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

people in program
कार्यक्रम में उपस्थित लोग

By

Published : Feb 18, 2021, 2:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 74वां स्थापना दिवस मनाया. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस सप्ताह भी 16 फरवरी से शुरू हो गया है. यह 22 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान वेस्ट जिले में दिल्ली पुलिस की तरफ से कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए नई-नई कोशिश की जा रही है, ताकि किसी भी परेशानी में लोग खुलकर दिल्ली पुलिस से सहयोग ले सकें.

राजौरी गार्डन में कार्यक्रम
राजौरी गार्डन में किया गया कार्यक्रम

राजौरी गार्डन मैन मार्केट में स्थानीय मार्केट एसोसिएशन के सहयोग से वेस्ट दिल्ली पुलिस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम के साथ इलाके के एसीपी और एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस का सहयोग करें. पुलिस पर भरोसा करें. किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दें. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी ने भी लोगों से आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग करने और पुलिस से सहयोग लेने की बात कही. राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा ने लोगों को दिल्ली पुलिस के अलग-अलग ऐप के बारे में जानकारी दी और कहा कि किसी भी स्थिति में कैसे यह ऐप उन लोगों तक दिल्ली पुलिस की मदद पहुंचा सकता है. इस दौरान नुक्कड़-नाटक का आयोजन भी किया गया. कुछ बच्चियों ने सेल्फ डिफेंस से जुड़े कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ेंःमानहानि मामला: प्रिया रमानी को कोर्ट ने किया बरी, एमजे अकबर का केस खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details