दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Tihar Jail: तिहाड़ जेल में सर्च ऑपरेशन पर कैदियों का बवाल, 20 कैदी घायल

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कैदियों के पास से मोबाइल और सुआ बरामद हुआ है. इस सर्च ऑपरेशन से नाराज कैदियों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि कैदियों ने अधिकारीयों को बदनाम करने के लिए खुद को चोट पहुंचाया और स्टाफ पर इसका इल्जाम डाल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 6:12 PM IST

नई दिल्ली:एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाले तिहाड़ जेल में बुधवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान जेल में मोबाइल, सिम और सुआ बरामद हुआ. इस बात से नाराज कैदियों ने खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की, जिसमें लगभग 20 कैदी घायल हो गए. इनमें से गंभीर रूप से घायल चार कैदियों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल प्रशासन का दावा है कि जेल कर्मचारियों को बदनाम करने के लिए कैदियों ने यह कार्रवाई की.

कैदी के भाई ने किया फेसबुक पोस्ट कर दी जानकारी:जेल में बंद एक कैदी के भाई ने तो पुलिस पर आरोप लगते हुए फेसबुक पोस्ट तक कर दिया. उसने लिखा कि जल नंबर 8-9 में जेल स्टाफ ने जबरन कैदियों के साथ मारपीट की गई है. इस संबंध में जब जेल PRO से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने बताया कि 21 जून को शाम में जेल स्टाफ को जेल नंबर 8-9 में पहले सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान एक कीपैड मोबाइल फोन और एक सुआ बरामद किया गया.

कैदियों ने जेल प्रशासन पर लगाया मारपीट का आरोप:इसी जेल में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से यह पता चला कि कैदी के पास एक सिम कार्ड और मोबाइल चार्जर भी है. इसे भी बरामद कर लिया गया. इस दौरान जब दूसरे कैदी से इस बारे में पूछताछ की जा रही थी तो पता चला कि एक कैदी के पास मोबाइल फोन है, लेकिन वह उसे वापस नहीं कर रहा था. साथ ही कुछ कैदी उसे इस बात के लिए उकसा रहे थे कि वह मोबाइल जेल प्रशासन को वापस ना करें. इस दौरान जब जेल प्रशासन उस मोबाइल को रिकवर करने की कोशिश कर रहा था तो काफी कैदियों ने जेल प्रशासन को गालियां देनी शुरू कर दी. लगभग 20 कैदियों ने अपने आप को चोट पहुंचाने की कोशिश की और आरोप जेल प्रशासन पर लगा दिया कि जेल प्रशासन ने मारपीट की है.

इसे भी पढ़ें:Tihar Jail: हत्या, नशा और रंगदारी का खेल, क्या यही है तिहाड़ जेल?

कैदियों के परिजनों ने की जेल प्रशासन की शिकायत:इस दौरान जिस कैदी के पास मोबाइल फोन था उसने उस मोबाइल से अपने परिजनों को फोन कर दिया और यह बता दिया की जेल स्टाफ ने उसके साथ मारपीट की है. उसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दे दी. जेल प्रशासन का कहना है कि इस दौरान घायल हुए 4 कैदी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिफ्ट किया गया, जबकि बाकियों का इलाज जेल के हॉस्पिटल में ही किया गया. जेल प्रशासन के अनुसार इसके पीछे इन कैदियों ने जानबूझकर जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो चुका है और इस संबंध में हरिनगर पुलिस में लिखित शिकायत भी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें:Murder of gangster Tillu Tajpuria: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या का सामने आया खौफनाक वीडियो, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details