दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: गुरुद्वारों में प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर, की जा रही भव्य सजावट - गुरु नानक जयंती

दिल्ली में मंगलवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में शबद कीर्तन एवं लंगर आदि का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर गुरुद्वारों में जोर-शोर से तैयारियां (Preparations for Prakash Parv in full swing) चल रही हैं.

Preparations for Prakash Parv in full swing
Preparations for Prakash Parv in full swing

By

Published : Nov 7, 2022, 5:49 PM IST

नई दिल्ली:सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा. गुरुद्वारों में इस पर्व की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो (Preparations for Prakash Parv in full swing) गई है. इसी क्रम में यहां के टैगोर गार्डन स्थित गुरुद्वारे को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और लोग इसकी तैयारी में जुटे हैं. यहां पुरुषों और महिलाओं द्वारा मिलकर संगत की जा रही है.

गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां मंगाए गए गेंदे और गुलाब के फूलों से पालकी साहब को सजाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पालकी साहब को सजाने के लिए काफी मात्रा में फूल मंगाए गए हैं, जिनसे मालाएं आदि भी बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पालकी साहब को सजाने के लिए केवल प्राकृतिक फूलों का ही उपयोग किया जाता है.

गुरुद्वारों में प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर

यह भी पढ़ें-2 साल बाद गुरु पर्व पर निकाला जाएगा नगर कीर्तन - जगदीप सिंह कहलों

लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सका था, लेकिन इस बार कोरोना पाबंदियों में छूट मिलने के बाद लोगों में प्रकाश पर्व को लेकर गजब का उत्साह है. साथ ही यह भी बताया गया कि मंगलवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा.

नगर कीर्तन उन लोगों के लिए निकाला जाता है, जो किसी कारणवश गुरुद्वारे में नहीं आ सकते. इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे. मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न गुरुद्वारों में शबद कीर्तन और लंगर के साथ सांसकृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details