नई दिल्ली:रविवार को होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर वेस्ट जिला पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस संबंध में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद से पुलिस कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की कार्रवाई में जुटी है. पूरे डिस्ट्रिक्ट का डिप्लॉयमेंट प्लान बना लिया गया है.
उनके अनुसार वेस्ट जिले में 207 पोलिंग स्टेशन हैं, जहां लगभग 1000 बूथ हैं, जिनमें से 26 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं. वहां पर विशेष तौर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली इलेक्शन कमीशन की जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और बूथ पर सुरक्षा के लिए 4200 स्टाफ को लगाया गया है.
इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां बुलाई गई हैं. साथ ही पर्याप्त तरीके से उनकी जरूरत के आधार पर तैनाती की गई है, जिससे पोलिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके. इसके लिए सभी स्टाफ की बकायदा ट्रेनिंग कराई गई है और मकसद एक ही है कि बेहतर तरीके से सुरक्षा के माहौल में चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो सके. इसके लिए जो भी इंतजाम जरूरी है, वह किए जा रहे हैं.