दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव के लिए वेस्ट जिला पुलिस की तैयारी पूरी, बूथ पर सुरक्षा के लिए 4200 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

रविवार को होने वाले एमसीडी चुनाव (Municipal Corporation of Delhi) के लिए वेस्ट जिला पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. वेस्ट जिले में 207 पोलिंग स्टेशन पर 1000 बूथ हैं, जिनमें से 26 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं.

s
s

By

Published : Dec 3, 2022, 7:52 PM IST

नई दिल्ली:रविवार को होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर वेस्ट जिला पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इस संबंध में वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि शुक्रवार शाम चुनाव प्रचार थमने के बाद से पुलिस कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की कार्रवाई में जुटी है. पूरे डिस्ट्रिक्ट का डिप्लॉयमेंट प्लान बना लिया गया है.

उनके अनुसार वेस्ट जिले में 207 पोलिंग स्टेशन हैं, जहां लगभग 1000 बूथ हैं, जिनमें से 26 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं. वहां पर विशेष तौर पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली इलेक्शन कमीशन की जो भी गाइडलाइन है उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और बूथ पर सुरक्षा के लिए 4200 स्टाफ को लगाया गया है.

इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां बुलाई गई हैं. साथ ही पर्याप्त तरीके से उनकी जरूरत के आधार पर तैनाती की गई है, जिससे पोलिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके. इसके लिए सभी स्टाफ की बकायदा ट्रेनिंग कराई गई है और मकसद एक ही है कि बेहतर तरीके से सुरक्षा के माहौल में चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो सके. इसके लिए जो भी इंतजाम जरूरी है, वह किए जा रहे हैं.

26 पोलिंग स्टेशन के सौ से अधिक बूथ संवेदनशील हैं और यहां एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गयी है ताकि कोई गड़बड़ी ना हो और लोग भयमुक्त माहौल में वोट कर सकें. इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार हालात पर ना सिर्फ नजर रखेंगे बल्कि खुद भी अलग-अलग पोलिंग स्टेशन पर जाकर हालात का जायजा लेंगे.

एमसीडी चुनाव के लिए वेस्ट जिला पुलिस की तैयारी पूरी

ये भी पढ़ें:सुकेश की मैनेजर पिंकी ईरानी 18 दिनों की न्यायिक हिरासत में, पढ़ें कोर्ट में उसने क्या किया खुलासा

बता दें, दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर डीटीसी बसें तड़के 3 बजे से चलाई जाएंगी. वहीं, मेट्रो भी सुबह चार बजे से ही (Metro will run from 4 am in delhi) संचालित की जाएगी. डीटीसी की कुछ बसें, इलेक्शन ड्यूटी में भी चलेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details