दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी स्वाति ने की प्रवेश वर्मा के लिए वोट की अपील, कहा- देश बदल गया है - pravesh verma

प्रवेश वर्मा को दोबारा सांसद बनाने के लिए उनकी पत्नी स्वाति सिंह चुनावी मैदान में प्रचार करने उतर आईं हैं. स्वाति रोजाना दर्जनों जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं.

पत्नी स्वाति ने की प्रवेश वर्मा के लिए वोट की अपील

By

Published : May 2, 2019, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा को दोबारा सांसद बनाने के लिए उनकी पत्नी स्वाति सिंह चुनावी मैदान में प्रचार करने उतर आईं हैं. स्वाति रोजाना दर्जनों जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं. साथ ही लोगों को आश्वासन दे रही हैं कि सांसद बनने के बाद वो पश्चिमी दिल्ली के लिए हर दिन काम करेंगे.

पत्नी स्वाति ने की प्रवेश वर्मा के लिए वोट की अपील

प्रवेश वर्मा की पत्नी ने कहा कि अगर वो सांसद बन गए तो अगली बार उन्हें वोट मांगने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

'दशा और दिशा बदली'
टैगोर गार्डन मंडल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि प्रवेश वर्मा उनके भी सांसद हैं. पिछले 5 सालों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की दशा और दिशा दोनों बदली है. ऐसे में जनता को एक बार फिर मोदी में विश्वास दिखाना चाहिए.

'वोट देने की अपील की'
स्वाति ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की तुलना करें तो आपको एहसास होगा कि पिछले 5 सालों में देश पूरी तरह बदल गया है.

उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर प्रवेश वर्मा इलाके के लोगों की हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए भी पूरी जान लगा देते हैं. स्वाति ने आग्रह किया कि इस बार भी प्रवेश वर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाया जाए.

रोज महिला सभाओं को करती हैं संबोधित
जानकारी के मुताबिक, चुनाव प्रचार के लिए स्वाति रोजाना 8 बजे अपने घर से निकलकर रात को 10 बजे तक वापस जाती हैं. पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में वो रोज महिला सभाओं को संबोधित कर रही हैं.

यहां वो लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले 5 सालों के अच्छे कामों को गिनाते हैं और लोगों से वोट देने की अपील करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details