नई दिल्ली:अनलॉक-1 जारी होते ही दिल्ली में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में दिल्ली के मध्य जिला से प्रसाद नगर थाने की पुलिस ने 3 ऑटो लिफ्टरों के साथ एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है, जो इनसे चोरी का सामान खरीदता था. पुलिस ने इनके पास से चार बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.
डीसीपी संजय भाटिया सेंट्रल जोन ऐसे करते थे लूट
गिरफ्तार किए गए बदमाश बड़े ही शातिर अंदाज में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पहले ये बाइक और स्कूटी चोरी करते थे उसके बाद उसी बाइक से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. उसके बाद फरार हो जाते थे. पुलिस की पकड़ में आए ये बदमाश गाड़ियों को चोरी भी करते थे.
महिला के साथ लूटपाट
इन शातिर बदमाशों ने सिद्धार्थ होटल के पास एक पैदल जा रही महिला के साथ लूटपाट की. वारदात के समय महिला गिर गई थी और महिला को कई चोट भी आई. इतना ही नहीं बदमाशों ने बताया कि वे लूटपाट करने के बाद चोटिल महिला को देखने भी आए थे.
पुलिस ने गिरफ्तार किए लूट की वारदात में चार बदमाश
कई इलाकों में करते थे वारदात
बदमाशों ने बताया कि इन वारदातों को 5-6 लड़के मिलकर करते थे और तीन गाड़ियों का इस्तेमाल कर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं ये लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लूटपाट करते थे. इन इलाकों में राजौरी गार्डन, साउथ दिल्ली समेत कई इलाके शामिल है.
पुलिस के मुताबिक, इन सभी बदमाशों को खालसा कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया, जहां पर ये वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.