दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में प्रकाश पर्व की धूम, कहीं प्रभातफेरी तो कहीं अरदास - Prakashparw ki dhoom

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तड़के प्रभात फेरी निकाली गई. टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर इलाके में सुबह-सुबह लोग गुरुद्वारे पहुंचे और वहां मत्था टेका और प्रभात फेरी निकाली.

Prakash Parv Celebrates
प्रकाश पर्व की धूम

By

Published : Nov 19, 2021, 10:36 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ लोग मना रहे हैं. इसी कड़ी में सुबह चार बजे से लोगों का अलग-अलग गुरुद्वारे में जुटना शुरू हो गया. गुरुद्वारे में अरदास और कीर्तन करने के बाद श्रद्धालु प्रभात फेरी के लिए अलग-अलग इलाकों में निकल गए.

प्रकाश पर्व को लेकर लोगों में कितना उत्साह है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पौ फटने से पहले ही बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी प्रभातफेरी में शामिल हुए. वहीं महिलाओं और लड़कियों की अच्छी खासी तादाद प्रभातफेरी में शामिल होकर कीर्तन गाते हुए अलग-अलग इलाकों में जा रही थीं. कई इलाकों में सूर्योदय के बाद भी श्रद्धालु प्रभात फेरी निकालते दिखे.

प्रकाश पर्व की धूम

ये भी पढ़ें: Gurunanak jayanti 2021: गुरुनानक जी के अमूल्य वचन, जो देते हैं लोगों को एकता का संदेश

वहीं गुरुद्वारे को ताजे फूलों से सजाया गया था. सुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाया जाता है. यह दिन गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन सभी गुरुद्वारों में भजन, कीर्तन होता है और प्रभात फेरियां निकलने के साथ-साथ लंगर भी बांटा जाता है. इस दिन लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं भेजते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details