नई दिल्ली:सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व पूरे जोश और उत्साह के साथ लोग मना रहे हैं. इसी कड़ी में सुबह चार बजे से लोगों का अलग-अलग गुरुद्वारे में जुटना शुरू हो गया. गुरुद्वारे में अरदास और कीर्तन करने के बाद श्रद्धालु प्रभात फेरी के लिए अलग-अलग इलाकों में निकल गए.
प्रकाश पर्व को लेकर लोगों में कितना उत्साह है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पौ फटने से पहले ही बड़ों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी प्रभातफेरी में शामिल हुए. वहीं महिलाओं और लड़कियों की अच्छी खासी तादाद प्रभातफेरी में शामिल होकर कीर्तन गाते हुए अलग-अलग इलाकों में जा रही थीं. कई इलाकों में सूर्योदय के बाद भी श्रद्धालु प्रभात फेरी निकालते दिखे.