दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: मुबारकपुर इलाके में सड़क बदहाल, कई सालों से नहीं बनी सड़क - सड़क की हालत जर्जर

मुबारकपुर चंचल नर्सिंग होम के सामने की सड़क की हालत कई सालों से बदहाल स्थिति में है. जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

road is in bad condition in mubarakpur of delhi
मुबारकपुर में सड़क खराब

By

Published : Apr 11, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में मुबारकपुर चंचल नर्सिंग होम के सामने की सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है और सड़क पर जलभराव बना हुआ है. जिसमें छुपे गड्ढे लोगों के लिए एक्सीडेंट की वजह बन गए हैं. आए दिन जलभराव में छुपे गड्ढों की वजह से कई वाहन पलट जाते हैं, जिनके कारण इस सड़क से निकलने वाले लोगों को गंभीर चोट आ जाती है. लेकिन यहां के प्रतिनिधि और कि प्रशासन पूरी तरह बेखबर है.

मुबारकपुर में सड़क खराब

सड़क की हालात जर्जर

मुबाकरपुर की सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय निवासी अब्दुल वाहिद सिद्दीकी का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड ने कई बार सड़क पर गड्ढा किया गया. लेकिन उसकी मरम्मत कई कई महीनों तक नहीं कराई. पिछले कई सालों से मुबारकपुर की सड़क जर्जर हालात में पड़ी हैं.

सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए

इस सड़क से रोजाना कई हजार वाहन गुजरते हैं. फिर भी इस सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. साथ ही उनका कहना है कि 'आप' विधायक ऋतुराज किराड़ी में कई सड़कों का निर्माण करवा चुके हैं, लेकिन इस ओर उनका ध्यान नहीं है. हम लोग मांग करते हैं कि इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए. ताकि लोगों को जाल माल का नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें:-मंगल बाजार: कई बार हो चुका उद्घाटन, फिर भी नहीं बनी सड़क

वहीं स्थानीय निवासी जाने आलम ने कहा विधायक ऋतुराज से हमारी मांग है कि मुबारकपुर की सड़क को जल्द से जल्द बनवाएं. अगर इस सड़क को बनवाने में कोई अड़चन आ रही है, तो कम से कम 5 से 10 गाड़ी मलवा डलवा दें. ताकि इस सड़क से लोगों को हो रही परेशानी दूर हो सके.

ये भी पढ़ें:-डिफेंस कॉलोनी में सड़क हुई खराब, स्थानीय लोग परेशान

किराड़ी में विकास कार्य करवाने के लिए मीटिंग हो रही है. LNT कंपनी सीवर का काम कर रही है, कई सड़कें बन गई, हॉस्पिटल, स्कूल बन रहे हैं. लेकिन मुबारकपुर की सड़क नहीं बनाई जा रहा. जो पिछले कई सालों से जर्जर हालात में पड़ी हुई है. जिसकी वजह से कई एक्सीडेंट हो चुके हैं. कई वाहन पलट चुके हैं और घंटो जाम लगा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details