नई दिल्ली:राजधानी में लॉकडाउन के चलते भले ही दिल्ली सरकार गरीबों को भोजन और राशन देने की बात कर रही हो. लेकिन दिल्ली में ऐसे बहुत से गरीब हैं, जिन्हें अभी भी पर्याप्त मात्रा में भोजन या राशन नहीं मिल पा रहा और वह काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं.
दिल्ली में रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कामगार मजदूर लॉकडाउन के चलते लाचार हो गए है. अब वह दो वक्त के खाने के लिए अब लंबी-लंबी कतारों में लग रहे हैं और जहां पर भी खाना बांटने की बात सुनते हैं उसी तरफ हाथों में बर्तन लिए निकल पड़ते हैं. ऐसे में इनकी जिंदगी लाचारी भरी हो गई है.
सुनिए इनकी आपबीती
- नहीं मिल रहा पर्याप्त राशन
गरीबों के मुताबिक दिल्ली सरकार राशन कार्ड और आधार कार्ड के तहत राशन देने की बात कर रही है. लेकिन जब भी गरीब अपने आधार को लिंक कराने सरकार के जरिये दी गई वेबसाइटों पर जाते हैं, तो यह साइट व्यस्त बताती हैं. या फिर इनमें गरीबों के आधार कार्ड की एंट्री नहीं हो पाती. ऐसे में गरीब और जरूरतमंदों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. - भगा देती है इन्हें पुलिस
वहीं गरीबों का कहना है कि भूख और लाचारी से परेशान होकर यह लोग घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसे में रास्तों में पुलिस इन्हें भगाती है और मारती पीटती भी है. जिसके कारण यह लोग बड़ी मुश्किल से सरकारी स्कूलों तक खाना लेने भी जा पाते हैं. ऐसे में इन गरीबों की सरकार से गुहार है कि सरकार इनकी तरफ ध्यान दें और राशन व खाने के लिए पुख्ता इंतजाम करें.