नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश-दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है. ऐसे में हर कोई जरूरतमंदों का कुछ न कुछ सहयोग कर रहा है. उत्तम नगर मोहन गार्डन से आम आदमी पार्टी नेता व समाजसेवी पूनम वर्मा भी इस विपदा की घड़ी में पीछे नहीं हैं. पिछले 3 महीने से वह लोगों की सेवा में दिन-रात लगी हैं.
समाजसेवी पूनम वर्मा ने ई-रिक्शा चालकों को बांटे मास्क महिलाओं और बच्चों की भी कर रहीं मदद
इस संकट की घड़ी में पूनम वर्मा ने मोहन गार्डन इलाके में ई-रिक्शा चालकों को मास्क बांटे. इसके साथ ही वह लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील भी कर रही हैं. साथ ही पूनम वर्मा ने सभी रिक्शा चालकों से अपील भी की कि रिक्शा में सिर्फ दो सवारियां ही बैठाएं.
पूनम वर्मा अलग-अलग तरीके से लोगों की मदद भी कर रही हैं. इन दिनों पूनम वर्मा मोहन गार्डन इलाके के सभी इलाकों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों की भी मदद कर रही हैं.