नई दिल्ली:दिल्ली के विकास नगर नाला रोड पर अचानक कूड़े के ढेर में आग लग गई, जिससे उस दौरण उस इलाके का AQI लेवल बढ़ गया. देखते ही देखते आग भीषण रूप ले चुकी थी, इस बीच काफी मात्रा में धुआं भी निकल रहा था और वातावरण को और भी प्रदूषित कर रहा था. आग धीरे-धीरे कूड़े में मौजूद प्लास्टिक और पेपर के कारण लगातार फैल रही थी. इसी दौरान स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक फायर की टीम आग पर काबू पाती तबतक काफी धुआं वातावरण में फैल चुका था.
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सामान्य दिनों में यहां का AQI 160 था, वहीं इस घटना के बाद AQI 170 पर पहुंच गया था. हालांकि कुछ घंटे बाद ये स्तर 150 के आसपास आ गया. बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण के मद्देनजर इस तरह की आग मानव जीवन पर खतरा बनी हुई है, लिहाजा एनजीटी डीपीसीसी जैसी संस्थाएं आज आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से ले रही है. कई 100 मीटर में फैली इस आग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से बुझाया गया.
इलाके के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इससे कुछ दिन पहले भी आग लगी थी, तब भी काफी धुआं फैला था और लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. साथ ही उनका ये भी कहना है कि सरकार ने जो ऐसी आग की घटना को रोकने के लिए जो टीम बनाई थी वो कहीं नजर नहीं आ रही और मुहल्ले में लोग सुबह शाम कूड़ा जलाते हैं, जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं.