नई दिल्लीः जनकपुरी में पार्क के मसले पर आप विधायक राजेश ऋषि और साउथ एमसीडी के पूर्व मेयर नरेंद्र चावला के बीच ठनी हुई है. एक तरफ जहां आप विधायक ने जनकपुरी के पार्कों की बदहाली दूर करने के लिए एमसीडी द्वारा शुरू किए जा रहे काम को विधायक फंड से करवाने की बात कहकर वीडियो जारी किया है वहीं इस बात की जानकारी हाेने पर बीजेपी के पूर्व पार्षद ने आप विधायक पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले कई सालों से एमसीडी को फंड नहीं दे रही थी, जिसके कारण विकास कार्य में देरी हो रही थी. अगर आप सरकार फंड देती तो पार्कों को और बेहतर बनाया जा सकता था. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल में ही जनकपुरी के अधिकतर पार्क को सुंदर और उसका कायाकल्प किया गया. आप विधायक सरासर झूठ बोल रहे हैं.