दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के द्वारका में विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे राजनीतिक दल - जनता के बीच पहुंच रहे राजनीतिक दल

दिल्ली के द्वारका में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी नगर निगम के चुनाव को लेकर (Delhi MCD election) जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. राजनीतिक पार्टियां विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के सामने पहुंच रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 9:30 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी चुनाव की घोषणा होते ही, जनप्रतिनिधियों और सभी दलों में चुनावी (Delhi MCD election) सुगबुगाहट तेज हो गयी है. राजनीतिक पार्टियां जनता के सामने जाने से पहले चुनावी मुद्दों को लेकर अपना होम वर्क करने में जुटी हुई हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने द्वारका के बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं से खास बातचीत की. दोनों पार्टी की नेताओं ने अलग-अलग चुनावी मुद्दों को लेकर जनता (Delhi Dwarka election campaign) के सामने जाने की बात बताई.

दिल्ली के द्वारका से आम आदमी पार्टी की मोनिका मिगलानी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने एमसीडी और दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया है. इस बार एमसीडी चुनाव में इनकी सफाई के साथ दिल्ली की भी सफाई करनी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि एमसीडी स्कूलों की हालत भी काफी खराब है, जिसे सुधारना उनकी पार्टी का लक्ष्य होगा. जिस तरह दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उत्तम शिक्षा व्यवस्था की है, एमसीडी स्कूलों में भी शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने एमसीडी के पार्कों को भी सुधारने की बात बताई, जिसकी हालत उनके अनुसार अभी काफी खराब है. उन्होंने कहा कि एमसीडी में कर्मचारियों को सही तरीके से वेतन नहीं दिया जाता है. जब वेतन समय से नहीं मिलेगा तो काम भी सही तरीके से नहीं हो पाएगा. उनकी पार्टी इस कमी को भी दूर कर एमसीडी कर्मियों को समय से वेतन मुहैय्या करवाएगी.

दिल्ली नगर निगम चुनाव
बीजेपी की नेता कमलजीत सहरावत ने बताया कि द्वारका डीडीए की प्लांड सब सिटी है और जिस तरह की बेहतरीन सुविधाएं यहाँ होनी चाहिए, उससे यहाँ के लोग अभी भी वंचित है. यहाँ ट्रांसपोर्टेशन की समस्या है. जगह-जगह सीवर लाइन जाम पड़ी हुई है. यहाँ के लोगों को सही तरीके से पीने का पानी नहीं मिलता है. उनकी पार्टी इन सभी समस्याओं में सुधार करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें:वायु प्रदूषण से बढ़ जाता है समय से पहले प्रसव का खतरा, गर्भवती महिलाएं रखें विशेष ध्यान

गौरतलब है कि 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं और 7 दिसंबर को इसका परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसे लेकर सभी पार्टियां जनता के सामने अपने किये गए विकास कार्यों और योजनाओं का पुलिंदा लेकर उन्हें लुभाने की कोशिश में लगी हुई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details