नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में गुरुद्वारा जाकर खाना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल गुरुद्वारे से लौटते वक्त पुलिसकर्मियों ने उसे और उसके दोस्त की डंडों से पिटाई कर दी. ऐसे में युवक किसी तरह से जान बचाकर घर पहुंचा. लेकिन शाम के वक्त उसकी तबियत बिगड़ने लगी. जिसे देखकर उसके दोस्त ने उसे दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
गुरुद्वारे से खाकर लौट रहे शख्स पर पुलिसकर्मियों ने बरसाए डंडे, मुकदमा दर्ज - पुलिस ने युवक को पीटा राजौरी गार्डन
वर्दी की आड़ में युवकों को पीटने का एक मामला पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से सामने आया है. दरअसल लॉकडाउन के कारण एक युवक अपने दोस्त के साथ गुरुद्वारा खाना खाने गया था. लेकिन जब वो वापस लौट रहे थे वैसे ही 4 अज्ञात पुलिसकर्मियों ने उन्हें डंडे से पीटा. अब पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस वालों ने डंडों से पीटा
कुशल के मुताबिक रास्ते में स्कूटी सवार चार पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बिना कुछ कहे दोनों पर डंडे बरसाने लगे. दोनों किसी तरह से अपनी जान बचाकर घर पहुंचे. शाम में अचानक राजू की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद कुशल उसे लेकर दीनदयाल हॉस्पिटल पहुंचा और उसे भर्ती कराया. ऐसे में मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने राजू का बयान दर्ज करने का प्रयास किया. लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं था. जिसके बाद कुशल के बयान पर पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. वही पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की पहचान करने में लगी है.